ज्योति जांगड़ा, हिसार 

हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने प्रमोटिड विद्यार्थियों को फीस में थोड़ी राहत प्रदान की है। अब सभी विद्यार्थी किस्तों में फीस जमा करवा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के कारण आ रही वित्तीय परेशानियों को देखते हुए लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के अनुसंधान आयोग ने विद्यार्थियों को मदद के लिए यह निर्देश दिया है। इस पर विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि आगामी सेमेस्टर की फीस दो किस्तों में जमा करवा सकेंगे। 
पहली किस्त में विद्यार्थियों को निरंतरता शुल्क के साथ 50 फीसदी ट्यूशन फीस, 50 फ़ीसदी परीक्षा फीस, ₹300 वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा। पहली फीस में डेवलपमेंट फंड व अन्य चार्ज नहीं लिए जाएंगे। इस वर्ष के लिए यूनिवर्सिटी ने ₹200 इंटरनेट फीस माफ कर दी है। इस प्रकार आगामी सेमेस्टर की फीस 50% हो जाएगी। भुगतान फीस की तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी गई है। और 31अगस्त से प्रतिदिन के ₹10 के साथ फीस पर अतिरिक्त चार्ज लगेंगे।
Previous Post Next Post