ज्योति जांगड़ा, हिसार 

कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन गांवों-शहर, देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहा हैं। भारत में पिछले चौबीस घंटों में 32,695 नए मामले सामने आए है। अभी तक के 1 दिन में रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही भारत देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,68,876 पहुंच गई हैं. जबकि इस वायरस से 24,915 मौत हो गई है। इसके अलावा देश में 6,12,815 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं हरियाणा प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 23,306 हो गई है। इस वायरस से 17,667 मरीज ठीक भी हो चुके हैं मरने वालों का आंकड़ा 319 पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक आंध्रप्रदेश  में सबसे ज्यादा मामले सामने आये  हैं।

आईसीएमआर की सैंपलिंग टेस्ट रिपोर्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) के अनुसार 15 जुलाई तक भारत में covid-19 के 1,27,39,490 सैंपल टेस्ट किये जा चुकी है। 15 जुलाई को कुल 3,26,826 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

Previous Post Next Post