ज्योति जांगड़ा, हिसार
ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेम एक्ट्रेस पिछले 1 महीने से करोना से लड़ रही थी। आज उनकी रिपोर्ट करोना नेगेटिव पाई गई है। पिछले 1 महीने से वह और उनके परिवार के अन्य सदस्य कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। मोहिना के परिवार में सबसे पहले उनकी सास को कोरोना वायरस हुआ। घर वालों को लगा कि केवल फ्लू है परंतु टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुछ दिन बाद उन्हें और उनके पति सुयश रावत व ससुर को भी करोना हो गया। फिलहाल मोहिना बिल्कुल ठीक हो चुकी है। मोहिना ने यह खुशखबरी अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके बताई।
इंस्टाग्राम के द्वारा दी खुशखबरी।
डॉक्टर्स को किया दिल से धन्यवाद-
मोहिना ने लिखा कि "लंबे समय के बाद वह और उनका परिवार कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। हम सभी एम्स ऋषिकेश के सभी डॉक्टरस और हेल्थ प्रोफेशनल का शुक्रिया अदा करते हैं। आज मैं अपने देश के डॉक्टर को सलूट करती हूं और उनकी शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझे बिल्कुल ठीक कर दिया है। मैं सभी डॉक्टर को नेशनल डॉक्टर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हो और ऐसे ही सभी हेल्थ केयर स्टाफ देश की रक्षा करते रहे और जल्द से जल्द देश इस माहामारी से निजात पाएं।"