मशक्कत के बाद शव को जोहड से निकाला
फतह सिंह उजाला
पटौदी। गांव इकबालपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ने जोहड की तार फेंसिंग के बावजूद जोहड के पानी में डूबकर आत्म हत्या कर ली। समाचार लिखे जाने तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मृतक का शव पहचान के लिए गुरुग्राम के मुर्दाघर में रखवा दिया है।
मामले की जांच कर रहे दरोगा सत्यवान ने बताया कि गांव इकबालपुर के सरपंच के बयान पर पुलिस कार्रवाई की गई है। पुलिस कोदिए बयान में गांव इकबालपुर के सरपंच रणसिंह ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह करीब साढे 6 बजे गांव के ही रहने वाले मैनपाल ने सूचना दी कि गांव के जोहड की तार फंसिंग के अंदर प्रवेश करके एक अज्ञात व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली है। उन्होंने सूचना के तुरंत ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को जोहड से बाहर निकाला। शव की इलाके के लोगों से शिनाख्त के लिए दिखाया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई।