ज्योति जांगड़ा, हिसार
रक्षा मंत्रालय ने सेना में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन की औपचारिक मंजूरी देते हुए स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही महिलाओं को सेना में बड़ी भूमिका निभाने का अधिकार मिल गया है। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि आदेश के अनुसार शार्ट सर्विस कमीशन की महिला अफसरों को सेना के सभी 10 हिस्सों में स्थाई कमीशन की इजाजत दी गई है। जिन विभागों में कमीशन मिलेगा उनमें आर्मी, एयर डिफेंस, सिग्नल्स इंजीनियर, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियरस, आर्मी सर्विस कोर शामिल है। जज, एडवोकेट जनरल और आर्मी एजुकेशनल कोर जैसे विभागों में महिला अफसरों को पहले से ही स्थाई कमीशन उपलब्ध था।
सुप्रीम कोर्ट ने बताया था कि सेना में अफसरों के लिए 50266 पदों की मंजूरी है। इसमें से 40825 पदों को भरा गया है। साथ ही सेना में 9441 अफसरों की कमी है। भरे गए कुल पदों में 1653 महिला अधिकारी शामिल है. यानी सेना में कमीशन अफसरों की कुल ताकत का 4 फीसदी महिलाएं हैं।