गाड़ी में सवार इस्बकार की मृत्यु हो गई
चालक दुर्घटना के बाद गाडी सहित फरार हुआ
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में दो आइसर कैंटरो की टक्कर में एक की मौत ,तीन गंभीर रूप से घायल हो गए । तेजरफतार आईसर चालक दुर्घटना को अंजाम देकर गाडी सहित फरार हो गया । पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी ।
पुलिस को दिए बयान में वली मोहम्मद पुत्र बाबू निवासी निवासी ललियाना थाना की कीडोर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश ने बताया कि कि उसने अपने मामा के लड़के इस्तकार पुत्र याकूब के साथ मिलकर गांव पगसरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश में आम के बाग का ठेका लिया हुआ है। वह अपने आम तोड़कर बिक्री के लिए किराये की गाड़ी कर करके जयपुर राजस्थान में 23 जुलाई जा रहे थे । गाड़ी में चालक मोमिन पुत्र लव ,आफत रिजवान पुत्र अवसर , महमूद पुत्र बंधु इस्बकार जो गाड़ी में आगे बैठे हुए थे और वह पीछे आम की पेटीओ के साथ लेटा हुआ था रात्रि करीब 1. 15 बजे आयशर कैंटर जयपुर की ओर जा रहा था कि सामने से आ रहे एक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार आईसर कैंटर ने उनके कैंटर को टक्कर मार दी टक्कर लगने से गाड़ी में सवार इस्बकार की मृत्यु हो गई तथा रिजवान, महबूब व एक अन्य को भी गंभीर चोटे आई । पुलिस की सहायता से उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।