महामारी काल में लागत कम करे 

ज्योति जांगड़ा, हिसार 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी इच्छा है 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में ही हो क्योंकि विदेशों में टूर्नामेंट होने से खर्च बढ़ जाएगा। इस कोरोना महामारी में भारत में यह टूर्नामेंट हो तो सभी के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल भारत में ही होना चाहिए क्योंकि यह देश के अंदर होने वाले मैचों का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन इस संबंध में भविष्य में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लागत को कम करना इस वक्त हमारी प्राथमिकता भी होने चाहिए। बीसीसीआई ने भी भारत में टूर्नामेंट करने के बारे में सोचा है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि पूरे संसार के लिए इस डरावने समय में क्रिकेट के लिए सामान्य स्थिति में लौटना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आयोजन का निर्णय ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 विश्व कप के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा। 
 बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की जिसका आयोजन सितम्बर में किया जाना था। सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लाइव सत्र में कहा कि "2020 एशिया कप रद्द हो चुका है जो कि सितंबर में होना था"। उन्होंने बताया कि इस वर्ष टी-20 विश्व कप का आयोजन होना भी बहुत मुश्किल है। दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के कारण इस वर्ष सभी क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ हैं। सभी टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं। विश्व कप रद्द हो जाने के बाद से बीसीसीआई आईपीएल के बारे में सोच सकती है जोकि सितम्बर -अक्टूबर में होने है। 
Previous Post Next Post