ज्योति जांगड़ा, हिसार 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल छात्रों के कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया है। वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों के लिए हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 12 के परिणाम 2020 की घोषणा ने छात्रों के लंबे और चिंताजनक इंतजार को खत्म कर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज HOS 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। सभी स्टूडेंट्स hbseresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कोरोना महामारी की वजह से 4 विषयों की के ही एग्जाम हुए थे। परंतु हरियाणा बोर्ड ने एवरेज नंबर देकर सभी का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
हरियाणा ओपन स्कूल में लगभग 26,001 विधार्थियो ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 8581 विद्यार्थी पास हुए है। वही कुल में से फेल होने वालों की संख्या 17420 है। हरियाणा ओपन स्कूल के केवल 35 फीसदी ही विद्यार्थी पास हुए हैं।
कुल 17,153 छात्रों में से 4948 छात्र उत्तीर्ण हुए है। केवल 41.06 फीसदी ही छात्र पास हुए हैं।
वहीं कुल 8,848 छात्राओं में से 3,633 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। कुल में से केवल  28.85 फीसदी ही छात्राएं पास हुई हैं। वहीं दोबारा 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वालों में से केवल 50.80 फ़ीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

Previous Post Next Post