ज्योति जांगड़ा, हिसार 

 2020 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पोर्टल पर जारी किया जायेगा। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही कर दी जाएगी। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा 15 जुलाई 2020 तिथि निर्धारित कर दी गयी है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 की घोषणा की तिथि के बारे में हाल ही में बोर्ड द्वारा उच्चतम न्यायालय में 26 जून 2020 को हुई एक सुनवाई के दौरान जानकारी दी गयी है। बोर्ड ने निर्णय लिया हैं कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं के बचे पेपरों के लिए अलग मार्किंग सिस्टम के अनुसार किये जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही नये नियमों के अनुसार रिजल्ट जारी करेंगी। सीबीएसई बोर्ड 2020 का रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर किया जायेगा। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने 2020 रिजल्ट के जारी किये जाने की तारीख परिवर्तन या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के साथ-साथ किये गये अन्य परिवर्तन  वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। 

Previous Post Next Post