दिल्ली। कोरोना के कहर में सीबीएसई की होने वाली 10वीं व 12वीं की परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। बोर्ड की पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि CBSE ने 1 से 15 जुलाई को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया कि 12वीं के लिए बची परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के बाद उन छात्रों के लिए किया जा सकता है जो इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और 12वीं के बचे पेपर देने के विकल्प का चुनाव करेंगे।

Previous Post Next Post