यमुनानगर, निलेश मिश्रा 
हरियाणा यमुनानगर- बल्लारपुर इंडस्ट्रीज पेपर मिल कंपनी में वर्करों को चार महीने से तनख्वाह न मिलने से कर्मचारी परेशान इस महामारी के दौर मे अपने परिवार का पालन पोषण करना एक बहुत बड़ी चुनौती भी बना हुआ है इसी बीच कम्पनी द्वारा की जा रही यह तानाशाही अत्यंत निंदनीय है व कर्मचारियों का कहना है यमुनानगर पेपर मिल कंपनी 4 महीने से वर्करों का पैसा मार कर के बैठी है जिसकी वजह से वर्कर को मजबुर होकर धरना करने के लिए बैठना पड़ा, कर्मचारियो का कहना है कम्पनी की हुई शनिवार की मीटिंग में बात हुई थी की श्रमिको को पैसे के बारे में बताया जाएगा लेकिन दोबारा हुई सोमवार की मीटिंग में सीजीएम साहब ने पैसे देने से इंकार कर दिया जिसकी वजह से वर्करों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा और 3 घंटे धरने पर बैठने के बाद सीजीएम द्वारा सन्ज्ञान लिया गया जिससे वह बाहर आकर सभी कर्मचारियो को आवासन दिलाय कि 2 दिन के अन्दर उनकी इस माँग को मान लिया जाएगा।
Previous Post Next Post