इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय,मीरपुर (रेवाड़ी)
ने बीए, बीकॉम व  बीएससी के छठे सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं और दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाओं के लिए आज डेट शीट जारी की हैं। 
ये परीक्षाएं 23 जून से शुरू होंगी। परीक्षाओं का आयोजन 3 शिफ्ट में करवाया जाएगा, जिनमें प्रत्येक 2 घंटे की होगी।
विश्वविद्यालय के उप-परीक्ष नियंत्रक सुरेश कुमार धनेरवाल ने बताया कि अभी हमने केवल छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं ही शुरू की हैं और दूसरे व चौथे सेमेस्टर में केवल रि-अपीयर वाले छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट एवं सुपरिटेंडेंट इन चीफ की यह जिम्मेदारी होगी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन करवाएं। सभी विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग करवाई जाए और बिना मास्क के किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश न दिया जाए।
इसी प्रकार सीटिंग प्लान इस प्रकार से बनाया जाए कि किसी भी कमरे में 20 से अधिक विद्यार्थी ना बैठे हैं। हर बार परीक्षा आरंभ होने से पहले परीक्षा भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जाए। परीक्षा तिथियों के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है।
इंदिरा गांधी विश्विद्यालय,मीरपुर (रेवाडी)
Previous Post Next Post