हरियाणा के कुछ जिलो में कल से दौड़ेगा हरियाणा रोडवेज का पहिया, ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही बस स्टैंड में जा सकेंगे यात्री, बस में सोसल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 30 यात्रियों से ज्यादा नहीं बैठ सकेंगे। बस में सफर करने वाले यात्री, चालक और परिचालक सभी मास्क लगाकर ही रखेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह सभी बसें अपने ही प्रदेश में चलेंगी, प्रदेश से बाहर नहीं जाएंगी। सभी बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही रोड पर चलाया जाएगा।
सिर्फ भिवानी, हिसार, अंबाला, कैथल, करनाल नारनौल, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा डिपो से ही चलेंगी बसें।