हमारे गांव के बेटे *योगेश चौधरी सुपुत्र जीतराम चौधरी* को देश के सर्वोच्च सम्मान "राष्ट्रपति पुरस्कार" से 29 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा सम्मानित।
जिसे आने वाले समय में बच्चे हरियाणा GK/Current Affairs में पढ़ेंगे इस बेटे का नाम। यह पुरस्कार वो पुरस्कार होता है जिसे व्यक्ति के इस संसार से जाने के बाद भी इतिहास में पढ़ा जाता है 🙏
चलिए हम सब मिलकर इस एतिहासिक पल को 29 सितम्बर को दूरदर्शन टीवी पर देखेंगे, जब हमारे गांव के बेटे को पूरे देश में सम्मान मिलेगा।