पटौदी से शमशेर सिंह की रिपोर्ट
दिनाँक 16/09/2025 को शिकायतकर्ता विष्णु बंजारा S/O कालुराम निवासी बानसुर थाना नया थाना जिला अलवर राजस्थान से अपनी तीन वर्ष नौ माह की बेटी को अपनी ससुराल खोढ़ पटौदी जिला गुरुग्राम मे अपनी पत्नी के पास छोड़ने के लिए गाँव से पूजा एक्सप्रैस ट्रैन से दिनाँक 15.09.2025 को रात 10 बजे रेलवे स्टेशन गुरुग्राम पर आया था यहाँ पर एक यात्री ने विष्णु बंजारा के साथ दोस्ती कर ली और दोनो ने शराब पीकर खाना खाकर रेलवे स्टेशन गुरूग्राम के वेटिग हाल मे अपनी लड़की अंजली उर्फ अनीता पुत्री विष्णु के साथ सो गया वह यात्री भी इसी के साथ सो गया दिनाँक 16.09.2025 की रात तीन बजे विष्णु की आँख खुली तो उसकी लड़की नही मिली जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अभियोग अकिंत करके अपने ऊच्च अधिकारीयो को अवगत कराया जिसपर रेलवे पुलिस अधीक्षक, श्रीमती नितिका गहलोत ने त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री राजेश चेची, उप पुलिस अधीक्षक रेलवे फरीदाबाद के पर्यवेक्षण में मामला को सुलझाने के लिए बिना समय गंवाये 03-03 पुलिस कर्मचारियों की अलग-अलग 18 टीमें व रेडिंग पार्टियां गठित की। इन टीमों में साइबर विशेषज्ञ तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालने में माहिर पुलिस कर्मचारियों को खासतौर पर शामिल किया गया तथा GMDA गुरुग्राम व CIA सैक्टर 43 गुरुग्राम की सहायता ली गई इन पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन गुड़गांव, इफको चौक होते हुए रेलवे स्टेशन आनंद विहार, बरेली, पिलीभीत, अलवर तक लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को गहनता से खंगाला और परिणामस्वरुप मामले से जुडे सामने आए सी.सी.टी.वी फुआटेज ( चित्र ) को आपसी ग्रुपो मे शेयर किया गया। मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस की कुछ रेडिंग पार्टियों को अन्य राज्यों जैसे राजस्थान के कोटपुतली, अलवर , आनन्द विहार दिल्ली,उतर प्रदेश के बरेली व पीलीभीत आदि में रेड मारने के लिए भेजा गया। इसी दौरान पीलीभीत गई रेडिंग पार्टी जब रेलवे स्टेशन पीलीभीत पर बच्ची की तलाश कर रही थी तो पुलिस की हरकत को देखकर आरोपी व्यक्ति अगवा बच्ची को वहीं छोडकर वहां से चला गया। रेलवे स्टेशन पीलीभीत से बच्ची को बिल्कुल सकुशल लावारिस हालात मे बरामद किया गया व CWC काऊंसिलग करवाकर नियमानुसार बच्ची को परिजनों के सकुशल हवाले कर दिया गया है। इस मामले को सुलझाने के लिए टेक्निकल सर्विलैंस टीम, जी.आर.पी के अलग अलग थाना से आये पुलिस व रेलवे स्टेशन गुडगांव के टैक्सी ड्राइवरों और ऑटो चालकों , रेलवे रोड़ के दुकानदारो की अहम भूमिका रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस ओपरेशन के दौरान पुलिस की तेजी, तकनीकि दक्षता, मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण पेश करते हुए जनता के विश्वास को मजबूत किया है। SHO/PSI नवीन कुमार थाना जी.आर.पी गुरुग्राम