बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे भाजपा कार्यकर्ता :प्रवीण ठाकरिया।

पटौदी से शमशेर सिंह 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा गुरुग्राम महानगर के क्षेत्र पटोदी जाटोली मंडी नगरपरिषद प्रधान प्रवीण ठाकरिया की अध्यक्षता मे पटोदी के ग्लोबल हॉस्पिटल मे रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे वो स्वयं मुख्य अतिथि की भूमिका मे भी रहे।मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। नगर परिसद अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। यह रक्त किसी असहाय व गरीब की जान को बचा सकता है। बहुत से लोगों में ये भय होता है कि रक्तदान से कमजोरी होती है लेकिन चिकित्सकों का मानना है कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्त बनने की प्रक्रिया तेजी से होती है। रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ होता है। चिकित्सा क्षेत्र से आए हुए डॉक्टरो ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्यकार्य नहीं है। सभी को रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। प्रवीण ठाकरिया ने बताया कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। हम सबको उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शनों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा गुरुग्राम महानगर के महामंत्री प्रदीप सैनी सहित सभी भाजपा के पार्षदगण व सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Previous Post Next Post