स्थानीय विधायक एवं मंत्री नरबीर सिंह ने धरनास्थल पर नही रुककर जन समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता का परिचय दिया

पटौदी से शमशेर सिंह 
फरुखनगर, 20 सितम्बर। अध्यक्ष सड़क सुधार संगठन एवं प्रदेश प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सुखबीर जे तंवर ने डाबोधा मोड़ से अनाज मंडी फरुखनगर एवं क्षेत्र की अन्य संकरी, जर्जर एवं जानलेवा सड़कों की बदहाली के विरोध  से डाबोधा मोड़, फरुखनगर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।
समस्त क्षेत्र का जनसामान्य, व्यापारिक एवं शैक्षिक संस्थान और बाहर से क्षेत्र में आने वाले आगुंतक विगत करीब 8 वर्षों से डाबोधा मोड़ से अनाजमंडी फरुखनगर और क्षेत्र की अन्य संकरी, जर्जर और जानलेवा सड़कों से त्रस्त हैं और सरकार मस्त है। सड़कों की संकरी और जर्जर अवस्था से निरंतर लगने वाले जाम से लोगों का समय, ईंधन और धन बर्बाद हो रहा है। निरंतर महंगे निजी एवं व्यापारिक वाहनों में गंभीर क्षति पैदा हो रही है।
जर्जर सड़कों के गड्ढों के कारण उड़ने वाली धूल क्षेत्र में प्रदूषण और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की विकराल स्थिति पैदा हो रही है। सरकार और शासन को नियमित शिकायतों, धरना/प्रदर्शन के पश्चात भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाना सरकार की संवेदनहीनता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
क्षेत्रवासियों की निरंतर मांग और आग्रह की अवहेलना के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के लिये शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरने के एकमात्र विकल्प का प्रयोग करते हुये धरने का आयोजन किया गया है।
स्थानीय विधायक एवं मंत्री नरबीर सिंह धरनास्थल के सामने से बिना रुके गुजर गये।कैबिनेट मंत्री ने धरनास्थल पर नही रुककर जन समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता का परिचय दिया। यह क्षेत्र की जनता का अपमान है।
धरने में दैनिक रेल यात्री संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, देशी जिम के संस्थापक विपिन यादव, सरपंच खेमचंद खेड़ा, पूर्व सरपंच रामनिवास खेड़ा, पूर्व सरपंच गोरधन माजरी, पूर्व सरपंच राजबीर माजरी, अशोक कुमार माजरी,  हरी यादव, इंद्र गढ़ी,  जगदेव यादव, बिशम्बर दयाल थानेदार, रामचंद्र गढ़ी, दिनेश गामड़ी,  धर्मबीर आलमदी, रामेश्वर मुशेदपुर, महाबीर यादव खर्रमपुर, अनिल फरीदपुर, जय प्रकाश तिरपड़ी, मास्टर नरेश खेड़ा, विक्रम गढ़ी, रंजन, टिंकू, अमिश, सचिन, प्रेम कुमार, अत्तर सिंह फौजी सहित अनेक ग्रामीणों उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post