पंचायत कर सभी क्षेत्रवासियों ने बांटी खुशियाँ 

जमकर लगाएं हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे

हर कोरम पुरा करने पर हीं नाम दर्ज हुआ जाटोली

पंचायत में पटौदी को जिला बनाने की मांग रखी गई 

शिवचरण/पटौदी। शुक्रवार गाँव जाटोली के लोगो ने आस पास के क्षेत्र मण्डी व टोड़ापुर वासियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने जाटोली क़ा उसका हक दे कर उसका नाम परिषद में जोड़ने और नया नाम पटौदी जाटोली मण्डी करने बारे में एक महापंचायत क़ा आयोजन कर सभी क्षेत्रवासियों क़ा व माननीय मुख्यमंत्री क़ा धन्यवाद् कर एक दूसरे के संग खुशियाँ बांटी और मनोहर सरकार जिंदाबाद के नारे लगाएं।
 महापंचायत क़ा आयोजन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ मास्टर ओम सिंह कीं अध्यक्षता में किया गया। पंचायत में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए क़हा कि हरियाणा सरकार माननीय मुख्यमंत्री ने हमारी 9 वर्षों पुरानी हेली अंग्रेज के विरोध में जो विवाद चल रहा था उसको परिषद बना कर उस हेली शब्द से तों पहले हीं मुक्ति दे दी थी लेकिन परिषद में हर तरह से अपने पूरे कोरम पर खरी उतर रही जाटोली क़ा नाम लुप्त कर दिया गया था जबकि पूरी नगरपालिका क़ा क्षेत्र जाटोली कीं जमीन पर बसा हुआ है और जनसंख्या व क्षेत्रफल कीं दृष्टि से भी ये हक जाटोली क़ा हीं बन रहा था जो गाँव वालों ने माननीय मुख्यमंत्री से इस बाबत आपकी प्रार्थना को ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाया और कुछ महीने बाद हीं उनका अनुरोध स्वीकार कर गाँव जाटोली क़ा नाम नगरपरिषद पटौदी मण्डी के साथ जोड कर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया के अब से नगरपरिषद पटौदी जाटोली मण्डी के नाम स जानी जाएगी हालांकि सरकार के प्रोटोकॉल अनुसार कुछ आपति दर्ज करने क़ा भी प्रावधान दिया जाता है लेकिन सभी क्षेत्रवासीओ को पता है के हेली एक अंग्रेज शासक था जो कि गुलामी क़ा प्रतीक है उनके इस नाम को खत्म करने में कोई आपत्ति नही है। पुरा क्षेत्र पटौदी जाटोली मण्डी नाम क़ा समर्थन करता हुआ नजर आया। इस अवसर पर सभी जाटोली मण्डी टोडापुर व आस पास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Previous Post Next Post