जेजेपी नेता संदीप कुंडू व पटौदी बार एसोसिएशन के सचिव भुपेन्द्र सिंह ने फुल माला डाल कर दी बधाई।
शिवचरण/पटौदी गुरुग्राम। आज पटौदी बार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नरेश कुमार राव , श्री विजय शर्मा जी एडवोकेट, श्री मनोज कुमार एडवोकेट ,नव निर्वाचित सचिव पटौदी श्री समशेर सिंह व पूर्व सचिव श्री भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट, श्री गौरव शर्मा , श्री सागर यादव, श्री सुशील एडवोकेट, श्रीमती ज्योति तोमर एडवोकेट ,विशाल यादव एडवोकेट, श्री नेत्रपाल एडवोकेट ,श्री हरकेश चौहान एडवोकेट , श्री डीसी नारा एडवोकेट,श्री जितेन्द्र किन्हा एडवोकेट, श्री वेद प्रकाश एडवोकेट, व जेजेपी नेता संदीप कुंडू व पटौदी बार एसोसिएशन के भूपेन्द्र सिंह अधिवक्ता की पूरी टीम के सभी अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित सचिव गुड़गांव बार एसोसिएशन श्री सतनारायण राव का पटौदी बार एसोसिएशन में धमाकेदार स्वागत किया गया।
श्री सतनारायण एडवोकेट ने जीत का इतिहास रचा है आज तक किसी भी पद पर इतनी बड़ी जीत नही हुई है। श्री सतनारायण जी ने विजयी हुए सचिव बार एसोसिएशन पटौदी श्री समशेर सिंह छिल्लर को पटौदी का सचिव बनने की शुभकामनाएं दी और धन्यवाद किया । दोनो सचिवों ने श्री नरेश कुमार राव व सीनियर अधिवक्ताओं से आशीर्वाद लिया और बार के हित में काम करने तथा पूरी बार का साथ देने का पर्ण लिया। सभी ने अपने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया ।