राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए योगेश चौधरी को राजभवन में किया सम्मानित
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में "राज्य स्तरीय सम्मान समारोह" का हूआ आयोजन
चंडीगढ़ ब्यूरो।
आज राजभवन चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल हुए हरियाणा के कैडेटस को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया। आपको ज्ञात हो 26 जनवरी को नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड में हर वर्ष एनएसएस की टुकड़ी भी परेड में शामिल रहती है। जिसमें देश भर से कुछ चुनिंदा कैडेटस के कठोर परिश्रम व कई दौर की चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम चयन होता है, जिसमें पिछले वर्ष एनएसएस टुकड़ी में हरियाणा की तरफ से छह एनएसएस कैडेटस का चयन हुआ था, जिसमें से एक कैडेट पटौदी क्षेत्र के मिलकपुर गांव के जीतराम चौधरी के सुपुत्र योगेश चौधरी का हुआ, जो वर्तमान में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के विधि विभाग के छात्र व एनएसएस कैडेट है।
दिल्ली के कृतव्यपथ पर कैडेट योगेश चौधरी ने अपने विश्विधालय ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया व देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस के दिन कृतव्यपथ पर परेड करते हुए देश की महामहिम राष्ट्रपति को सलामी दी। जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इन्हे नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। एवम महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में आयोजित "राज्य स्तरीय सम्मान समारोह" में इन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सभी एनएसएस कैडेटस को बधाई देते हुए कहा की यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि आज हमें उन कैडेट्स को सम्मानित करने का मौका मिला है जिन्होंने राज्य का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर दिलाया है। एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली के निदेशक जिंग जिलॉग व एसएनओ दिनेश कुमार ने भी सभी एनएसएस कैडेटस को बधाई दी।