शिवचरण/गुरुग्राम: दिनांक 16-03-2023 की समय करीब 20/10 बजे  महेन्द्र सिंह ASI/RPF, युद्धवीर CT/RPF पोस्ट रे. सु.ब.गुड़गाँव हमराह जीआरपी गुडगांव स्टाफ के साथ संयुक्त चैकिंग ट्रेन वा रोकथाम अपराध के लिए प्लेटफार्म नं. 1 रेलवे स्टेशन गुडगाँव पर रेवाड़ी साइड मौजूद था कि गुडगाँव बोर्ड के पास एक ट्रॉली बैग स्लेटी रंगं जिसमें चैन लगी है जिस पर अंग्रेजी में AMERICAN TOURISTER लिखा है लावारिश हालात में रखा नजर आया जो वहाँ पर आस-पास में बैठे यात्रियों से ट्रॉली बैग के मालिक के बारे में गुप्त रूप से व आवाज लगाकर पता किया गया लेकिन किसी भी यात्री ने ट्रॉली बैग को अपना होना नहीं बतलाया जिस पर  ट्रॉली बैग खोलकर चैक कराया गया तो ट्रॉली बैग के अन्दर से 24 अध्ये अंग्रेजी शराब माकी ROYAL STAG PREMIER WHISKY बरामद हुई | 24 अध्ये अंग्रेजी शराब मार्का ROYAL STAG PREMIER WHISKY तस्करी की नीयत से प्लेटफार्म न. 1 पर रखकर अपराध धारा 61/04/20 EXACT का किया है जिसके विरुद्ध GRP थाना गुडगाँव में अभियोग अंतर्गत धारा 61/4/20 EX. ACT थाना रा.रे.पु. गुरुग्राम बनाम अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बजे  दर्ज किया | जिसमे जांच कार्यवाही GRP गुडगाँव द्वारा की जा रही है |  चूँकि बिहार व गुजरात राज्यों में शराब बंदी है, शराब तस्करों द्वारा दिल्ली - गुडगाँव - रेवाड़ी सेक्शन से गुजरात व बिहार जाने वाली गाडियों में शराब लगेज / ट्राली बैग में चोरी छिपे ले जाने के लिए प्रयास किये जाते है शराब तस्करी के विरुद्ध रे.सु.ब. गुडगाँव स्टाफ कार्यवाही के लगातार प्रयासरत है |
Previous Post Next Post