शिवचरण (शिवा )
पटौदी गुरुग्राम ! आज दिनांक 04/01/ 2023 को गांव मिलकपुर में प्रजापति समाज की बैठक हुई और आने वाली 21 फरवरी 2023 को 21 जोड़ों की शादी (सामूहिक विवाह) सम्मेलन में योगदान देने के लिए समाज से आग्रह किया।
उपस्थित सभी महानुभावों ने सामूहिक विवाह में योगदान देने व समाज मे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें बहन रजनी प्रधान और एक्शन कमेटी प्रधान बलजीत सिंह, मिस्त्री प्रकाश प्रजापति, भीम सिंह प्रजापति, हरिओम प्रजापति, रामफल प्रजापति, हवा सिंह प्रजापति व मिलकपुर के सभी माताएं और बहनें वहां पर मौजूद रहे और पटौदी ब्लॉक से प्रधान विजयपाल प्रजापति उपप्रधान निरंजन सिंह प्रजापति उपप्रधान लक्ष्मीनारायण प्रजापति खजांची योगेश प्रजापति और श्री ओम प्रकाश और पत्रकार शिवचरण प्रजापति वहां पर शादी समारोह के बारे में विचार विमर्श चला !
और आगे की कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया ! दक्ष प्रजापति महासंघ एवं प्रधान रजनी की आज्ञा से यह मीटिंग सफल हुई!