सीडीएस विपिन रावत सहित सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर जताया शोक

रेवाड़ी ब्यूरो। 
तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त जाने की घटना में सीडीएस विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत सेना कई अधिकारियों की मौत पर विभिन्न लोगों ने गहरी संवेदना जताई है। यूथ सोशलग्राम संस्था के संस्थापक योगेश चौधरी ने कहा कि यह अत्यंत दु:खद घटना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भारत हमेशा सीडीएस जनरल बिपिन रावत का राष्ट्र के लिए सेवा के लिए आभारी रहेगा। विश्वविद्यालय संस्था संयोजक संजू सैनी व उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज ने वीर शहीदों को नमन करते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की। सदस्य संदीप यादव, पंकज चौधरी ने सभी मृतकों की आत्मा को शांति की प्रार्थना की और परिजनों को दुःख सहने धैर्य दिलाया।
सीडीएस की मौत की सूचना मिलते ही आइजीयू के विद्यार्थियों ने एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद विशाल राव,जितेंद्र,गजानंद,नितिन,अंकित संस्थाथा राष्ट्रीय सचिव  सौरव सैनी, महासचिव अनिकेत व छात्र,योगेंद्र,दीपक,नवदीप,परवीन,अमित छात्रा वर्षा मोनिका,योगिता कोमल तनु सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Previous Post Next Post