पटौदी ! आज गांव..... में मुख्य समाज सेवक युवक युवा नेता प्रदेश प्रमुख आई.टी & सोशल मीडिया ,पंचायत राज प्रकोष्ठ हरियाणा, एडवोकेट यशपाल फरीदपुर का जन्मदिन युवाओं ने बड़े जोश के साथ मनाया और आने वाले जिला परिषद चुनाव में भी पूरे जोश से लड़ने का भरोसा भी दिलाया। यशपाल फरीदपुर ने भी सभी युवा साथियों का ,ग्रामीणों का अपने क्षेत्र का, दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया,हार्दिक अभिनंदन किया। फरीदपुर से जय नारायण सिंह, पंकज तंवर, संदीप, प्रीतम, अशोक, आकाश ,नवीन, दुर्योधन, मोनू, विशाल, अमित, कालू महचाना से कंवर सिंह नंबरदार, एडवोकेट मनीष चौहान, विक्की उर्फ भारत चौहान ,मनीष चौहान उर्फ मोनू संदीप यादव, प्रदीप यादव, तेजपाल यादव, नरेंद्र यादव,प्रताप सिंह कमांडो बसुंडा, जय नारायण सिंह पंकज तंवर बसुंडा से मलखान सिंह लाल सिंह, राजमोहन चौहान, महेश चौहान ,धर्मवीर शर्मा, मास्टर देविंदर सिंह ,विजेंद्र , किशन सिंह फौजी ,नेपाल तंवर, विनय, राकेश, मेनपाल, राहुल, मनोज ,चंदन, धीरज, श्यामवीर राधे, लोकेश, हेमंत ,नवीन चौहान ,दमन ,अक्षय, गोविंद योगेश, हर्ष ,मोनू, अशोक, जयप्रकाश, मुकेश, हितेश, पंकज, वरुण ,ओमबीर ,महेंदर, महावीर ,यशपाल फरीदपुर के साथ,प्रताप सिंह चौहान कमांडो जयनारायण सिंह, पंकज तंवर रहे खंडेवला में , बुधराम राठी ,महेश मलिक, प्रवीण प्रजापत, सन्नी कौशिक,योगेश शर्मा,गौरव राठी उर्फ कुक्की ,सुनील महला,रोबिन कटारिया,मनीष राठी,सतेंद्र,डॉक्टर बलजीत,सतेंद्र,मनोज शर्मा,सचिन जसायवाल,यशपाल फरीदपुर के साथ,प्रताप सिंह चौहान कमांडो,जावेद पाटौदी, अफलातून पाटौदी,जयनारायण सिंह,पंकज तंवर मौजूद रहे।
शिवचरण ( शिवा )