पौधारोपंण कर पर्यावरण मित्र बनने का दिया संदेश
मित्रता दिवस पर युवाओं ने लगाए 150 नये पौधे
हिसार ब्यूरो।
आज के समय में युवा मित्रता के नाम पर नशे की तरफ ज़्यादा आकर्षित होते दिखते हैं व दुसरी तरफ़ हिसार ज़िले के युवाओं ने मित्रता कीं एक अलग रूप से व्याख्या कीं शहर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के समूह कीं संस्था सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा स्वयंसेवकों ने पौधारोपण करके मित्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्था के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुखबीर रेढू ने बताया कि पर्यावरण ही हमारा सच्चा मित्र होता हैं हम जिस तरह दोस्तों के साथ बर्ताव करते हैं उसी तरह हमें पर्यावरण के साथ भी दोस्त जैसा व्यवहार करना चाहिए वहीं उनके साथ रवि जाखड़ ने बताया कि आज सोशलग्राम फाउंडेशन के मिशन “एक व्यक्ति एक पौधा” के तहत उनके साथियों ने मिलकर गांव गंगवा में 150 नये पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने की जिम्मेवारी ली ओर कहा इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण हम करेंगे ताकि हमारी धरा ओर भी हरी भरी हो और हमें और ज्यादा पौधो के रूप में नए मित्र भी मिले।
इस अवसर पर संस्था के उपनिदेशक अमित कुमार ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस ग्रीन इंडिया मिशन से जोड़ने के लिए आग्रह किया और कहा कि हमें ज्यादा से पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना है ताकि भविष्य में हमें आक्सीजन की कमी ना आए।इस मौके पर सुखबीर रेढू, रवि जाखड़ स्वयंसेवक सतीश, राजेश गंगवा, सितेंद्र राठौड़ एवं अन्य साथी मौजूद थे।