एनएसएस स्वयंसेवकों ने सामाजिक बदलाव का लिए संकल्प

भगत फुलसिंह महिला विश्विधालय,खानपुरकलाँ के स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किए अपने विचार

सोनीपत ब्यूरो।
राष्ट्रीय सेवा योजना सोनीपत स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक उत्थान के विषय पर सोशलग्राम फाउंडेशन के साथ ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किए। वार्ता की शुरुआत भगत फुलसिंह महिला विश्विधालय,खानपुरकलाँ कीं स्वयंसेविका कोमल शर्मा द्वारा की गयीं जिसमें विश्वविधालय कीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मूर्ति मलिक विशिष्ट अथिति रहीं व सोशलग्राम फ़ाउंडेशन भारत के सदस्य व एनएसएस के नेशनल कैम्पर अमित शर्मा (गुजवि हिसार) व योगेश चौधरी (आईजीयू रेवाड़ी) मुख्य अतिथि रहे जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मूर्ति मलिक द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गपथ पर सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया गया जिसके उपरांत सोशलग्राम फ़ाउंडेशन के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई कीं सोशलग्राम फ़ाउंडेशन भारत के एनएसएस स्वयंसेवकों का एक राष्ट्रीय स्तरीय समूह हैं जिसने सामाजिक बदलाव के लिए इस संस्था की नींव रखी।जिसमें संस्था के उप-निदेशक अमित शर्मा द्वारा संस्था की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के लोगों (संस्था चिन्ह) में विद्यमान प्रत्येक चिन्ह की विस्तार से जानकारी दी कीं संस्था के इस लोगो चिन्ह में संस्था का उद्देश्य विधमान है जिसमें मुख्य रूप से ब्लड डोनेशन कैंप, ऐड्स अवेयरनेस, पौधारोपण-पर्यावरण संरकक्षण, शिक्षा कार्यक्रम व यूथ एंपावरमेंट हीं संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इसी के साथ संस्था के निदेशक व एनएसएस नेशनल स्वयंसेवक योगेश चौधरी द्वारा फ़ाउंडेशन कीं ओर से चलायें जा रहे हेसटेग ग्रीन इंडिया आंदोलन “एक व्यक्ति एक पौधा” मुहिम के बारे में भी बताया गया व स्वयंसेवकों को इस मुहिम के साथ पौधारोपण करने के लिए प्रेरित भी किया गया,जिसमें पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के लिए सभी स्वयंसेवकों द्वारा मिलकर संकल्प लिया।

इसी कड़ी में स्वयंसेविका सोनिका ने अपने पौधारोपण अनुभव को भी साँझा किया की हम किस प्रकार अपने घर पर बीज से ही पौधा तैयार कर सकते हैं व स्वयंसेवक दिनेश ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे हम गरीब बच्चों की छोटी छोटी सहायता करके हम उनके चहरो पर मुस्कान ला सकते हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेविका कोमल व सोनिका द्वारा किया गया इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक दिनेश,मनीषा,खुशी, बिंदु, काजल, साक्षी, सोनिया, निशू, अंजलि आदि मौजूद रहे
Previous Post Next Post