एक व्यक्ति एक पौधा” मुहिम के अंतर्गत दस लाख पौधारोपण का लक्ष्य 

गुरुग्राम ब्यूरो।
गुरुग्राम ! विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पूरे देश में प्रकृति संरक्षण दिवस को पौधारोपण कर जागरूकता अभियान के साथ मनाया गया इसी कड़ी में शहर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने सोशलग्राम फाउंडेशन के साथ ग्रीन इंडिया आंदोलन हेसटेग अभियान कीं शुरुआत कीं जिसमें देशभर मे “एक व्यक्ति एक पौधा” मुहिम को चला भविष्य में दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया इस अभियान की शुरुआत पटौदी क्षेत्र के गाँव बस्तपुर व मिलकपूर के साथ देश की विभिन्न यूनिटो के साथ विभिन्न क्षेत्रों पौधारोपण करके कीं गयी।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोशलग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि आज उनकी टीम के द्वारा “एक व्यक्ति एक पौधा” मिशन की शुरुआत वर्चूअल रूप से कीं गयी जिसमें संस्था कीं दिल्ली,राजस्थान व उत्तरप्रदेश कीं यूनिट द्वारा हिसार,सोनीपत,चुरु,बिकानेर में पौधे लगाकर कीं गयी व उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक भारतीय इस मुहिम के तहत एक पौधा लगाए तो हम तकरीबन 140 करोड नए पौधों को जीवन दे सकते हैं इस मुहिम को अब आगे बढ़ाते हुए प्रदेश भर में निरन्तर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है लोग अपने पौधारोपण कर सोशलमीडिया पर #GreenIndiaAandolan हेसटेग के साथ तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं, राजस्थान प्रभारी सौरभ सैनी ने कहा कि भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को आज प्रकृति बचाने की जरूरत है लगातार पेड़ पौधे और वनों की गिनती कम होती जा रही रही है जो कि हम सबके लिए एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है अब हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना होगा क्योंकि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और इसका नतीजा हमने करोना महामारी में देखा भी इन पौधो के कारण हमें फल,सब्ज़ियाँ ही नहीं अपितु बहुत सारी दवाइयां भी तैयार करने को मिलती है अब हमारी ज़िम्मेवारी भी हैं की हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दे व राष्ट्रीय महासचिव अमित शर्मा ने संस्था के बारे में भी बताते हुए कहाँ कि सोशलग्राम फाउंडेशन युवाओं का एक ऐसा समूह है जो समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं उन्होंने बताया कि सोशलग्राम फाउंडेशन ने यह “एक व्यक्ति एक पौधा” मिशन शुरू किया है और वह लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपनी जिंदगी में जरूर लगाएं आज सोशलग्राम फाउंडेशन के सदस्यों ने देश भर में पौधारोपण किया व अवसर पूरी सोशल गराम फाउंडेशन ने सोशलमीडिया के माध्यम से प्रकृति को‌ बचाने के लिए लोगो‌ से आह्वान किया इस अवसर पर अधिवक्ता नाहर सिंह,कार्यकारी सचिव शुभम परिक,जैसलमेर प्रभारी ललित कुमार, ज़िला प्रभारी जयप्रकाश,अणदाराम,सुश्री कनिका वर्मा,सुनिधि सैनी,सुश्री कोमल व ज़िला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post