बेटियों अब हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित गांव फाजिलपुर में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए और कुआं पूजन की रस्म पूरी की।
आम तौर पर कुआं पूजन बेटों के जन्म पर करने की परम्परा है, लेकिन अब बेटियों को उचित सम्मान देने के लिए, बेटियों को बेटों के बराबर मानते हुए हरियाणा में बेटियों के जन्म पर भी कुआं पूजन की परम्परा शुरू हो चुकी है। बेटी के जन्म की खुशी में माता आरती व पिता दिनेश ने कहा कि वह समय बीत रहा है, जब बेटियों पर बंदिशें लगती थी। अब बेटियों को बेटों के बराबर रखकर उन्हें समाज में मुख्यधारा में लाया जा रहा है। बेटियों अब हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं। इसलिए बेटियों को पैदा भी होने देना है और उन्हें अच्छी शिक्षा देकर कामयाब भी बनाने में सहयोग देना है। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता, सरोज, हेल्पर शीला व रेखा के अलावा आशा वर्कर रेखा व ऊषा भी मौजूद रही। बेटी के परिवार को बेटी के जन्म की बधाई दी।