प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा गया
पटौदी गुरुग्राम ! विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं जिला प्रभारी फरीदाबाद तथा प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश जरावता जो अपनी कार्यशील से क्षेत्र की जनता मे काफी लोकप्रियता बटोर चुके है ! उनका स्वागत एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया टीम सदस्य एवं जाटोली के युवा समाजसेवी लोगो ने हेली मंडी को नया बिजली सब डिवीजन होने पर प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान से सम्मानित किया ! इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वो यहा कि जनता के लिए दिन रात मेहनत कर उनको सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने मे लगे हुए है !चाहे उसमे बिजली हो या पानी हो ! उन्होने कहा के वो जनता की आवाज को सरकार तक निरंतर पहुंचा कर उनका समाधान कराने की पूरी कोशिश मे रहते है ताकि यहा की जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ! उन्होने बताया कि बिजली डिवीजन पटौदी से हेली मंडी डिवीजन अलग बना दिया गया है ! और नए एसडीओ भी आ चुके है ! और अगले कुछ दिनो मे उनका ऑफिस भी हेली मंडी क्षेत्र मे तैयार हो जाएगा ! युवा समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान, रवि चौहान, विकाशदीप ने विधायक द्वारा किए गए सभी कार्यो कि सराहना की !