180 लोगों का कोरेना टैस्ट उसमें से 3 की रिर्पोट पोजिटिव

गांव सरकार के बनाये आईशोलेशन सेंटर में मात्र 20 बेड

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 गांव हाजीपुर में कोरोना बम फटने से स्थानीय प्रशासन की कुंभकरण नींद खुली और शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 180 लोगों का कोरेना टैस्ट किया और उसमें से 3 लोगों की रिर्पोट पोजिटिव आई है। वहीं शुक्रवार को मिले 15 कोरोंना संक्रमितों में से एक की रिर्पोट नैगिटिव आ आई है।

चिकित्सकों की टीम डा. विपिन, एनएम सुनिता , रामनिवास, बीना, रेखा आदि ने कोरोना जांच के दौरान ग्रामीणों को कोविड -19 से बचाव के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी। उन्होंने बताया कि सरकार व चिकित्सा विभाग कोरोना की रोकथाम में जुटे है। आवश्कता है कि सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करे और आवश्यकता होने पर ही घरो से बाहर निकले और मुंह पर मास्क लगाये। एक दूसरे से उचित दूरी रखे। इस मौके पर सरपंच धर्मपाल गुरावलिया ने बताया कि गांव सरकार द्वारा बनाये गए आईशोलेशन सेंटर में मात्र 20 बेड ही लगाये है। चिकित्सा के नाम पर कोई सुविधा नहीं दी गई है। अगर बैड से ही उपचार होते तो घरों में बैड की कमी नहीं है। सरकार को चाहिए की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्याद टेस्ट कराये जाये और संक्रितों को आईशोलेशन में सभी चिकित्सा सुविधा मुहिया कराये तथा आक्सीजन के सिलेंडर भी मुहिया हो ताकि आपातकालीन हालत में रोगियों को आक्सीजन सुविधा मिल सके।

Previous Post Next Post