संडे को आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में 2401 कोविड-19 के नए केस
बीते 24 घंटे में फिर गई दो और जान कुल संख्या 378 तक हुई
अभी भी साइबर सिटी में मौजूद 12196 कोविड-19 पाॅजिटिव केस
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । कोरोना कॉविड 19 ने अपनी वर्षगांठ पूरी कर ली है । एक बार शांत होने के बाद कोरोना कॉविड 19 अपने नए प्रचंड रूप में सामने आ गया है । दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते हरियाणा की आर्थिक राजधानी , साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन 2000 के पार कोविड-19 के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं । बीते 24 घंटे के दौरान रविवार को गुरुग्राम में 2401 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । एक दिन पहले यह संख्या 2549 दर्ज की गई थी, बहुत ही सरल शब्दों में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले में केवल 148 काफी कम अंतर दर्ज किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 एक बार फिर से दो और लोगों की जिंदगी को निगल लिया है । इस प्रकार कोरोना कोविड-19 की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 378 तक पहुंच गया है । हरियाणा की आर्थिक राजधानी और दुनिया के लिए साइबर सिटी के साथ लगते फरीदाबाद जिला में रविवार को 998 पॉजिटिव केस नए दर्ज किए गए। वहां रिकवर होने वाले केस का आंकड़ा बीते 24 घंटे के दौरान 448 बताया गया है , लेकिन इसके साथ ही बीते 24 घंटे में फरीदाबाद में भी कोरोना कॉविड 19 फिर 3 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ा है ।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के अलग-अलग कैटेगरी में 564 , 67 और 142 पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । वही जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के 11423 पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि रविवार को कोरोना कोविड-19 के कारण एक्टिव केस का आंकड़ा 12196 बताया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकवर होने वाले केस की संख्या 894 बताई गई है। अप्रैल माह के रविवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कोरोना कॉविड 19 की वजह से बीते सप्ताह में 9 लोगों की मौत होना बहुत ही चिंता का कारण भी माना जा रहा है । इनमें से बीते 3 दिनों के दौरान लगातार कोरोना कॉविड 19 के 2-2 पीड़ितों की मौत होना भी शामिल है । जब से कोरोना कॉविड 19 ने हरियाणा सहित दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम में अपना प्रभाव दिखाना आरंभ किया है , तब से लेकर अब तक 990574 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वाले केस की संख्या 81725 बताई गई है । जिस प्रकार से कोरोना कोविड-19 नवरात्र और रमजान के दौरान अचानक बेकाबू होकर प्रचंड रूप धारण करता दिखाई दे रहा है । यह प्रचंड रूप जिला स्वास्थ्य विभाग , जिला प्रशासन के लिए भी चिंतन और मंथन के साथ कोरोना कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिए एक प्रकार से चैलेंज देता हुआ दिखाई दे रहा है।
बीते 24 घंटे में फिर गई दो और जान कुल संख्या 378 तक हुई
अभी भी साइबर सिटी में मौजूद 12196 कोविड-19 पाॅजिटिव केस
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । कोरोना कॉविड 19 ने अपनी वर्षगांठ पूरी कर ली है । एक बार शांत होने के बाद कोरोना कॉविड 19 अपने नए प्रचंड रूप में सामने आ गया है । दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते हरियाणा की आर्थिक राजधानी , साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन 2000 के पार कोविड-19 के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं । बीते 24 घंटे के दौरान रविवार को गुरुग्राम में 2401 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । एक दिन पहले यह संख्या 2549 दर्ज की गई थी, बहुत ही सरल शब्दों में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले में केवल 148 काफी कम अंतर दर्ज किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 एक बार फिर से दो और लोगों की जिंदगी को निगल लिया है । इस प्रकार कोरोना कोविड-19 की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 378 तक पहुंच गया है । हरियाणा की आर्थिक राजधानी और दुनिया के लिए साइबर सिटी के साथ लगते फरीदाबाद जिला में रविवार को 998 पॉजिटिव केस नए दर्ज किए गए। वहां रिकवर होने वाले केस का आंकड़ा बीते 24 घंटे के दौरान 448 बताया गया है , लेकिन इसके साथ ही बीते 24 घंटे में फरीदाबाद में भी कोरोना कॉविड 19 फिर 3 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ा है ।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के अलग-अलग कैटेगरी में 564 , 67 और 142 पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । वही जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के 11423 पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि रविवार को कोरोना कोविड-19 के कारण एक्टिव केस का आंकड़ा 12196 बताया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकवर होने वाले केस की संख्या 894 बताई गई है। अप्रैल माह के रविवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कोरोना कॉविड 19 की वजह से बीते सप्ताह में 9 लोगों की मौत होना बहुत ही चिंता का कारण भी माना जा रहा है । इनमें से बीते 3 दिनों के दौरान लगातार कोरोना कॉविड 19 के 2-2 पीड़ितों की मौत होना भी शामिल है । जब से कोरोना कॉविड 19 ने हरियाणा सहित दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम में अपना प्रभाव दिखाना आरंभ किया है , तब से लेकर अब तक 990574 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वाले केस की संख्या 81725 बताई गई है । जिस प्रकार से कोरोना कोविड-19 नवरात्र और रमजान के दौरान अचानक बेकाबू होकर प्रचंड रूप धारण करता दिखाई दे रहा है । यह प्रचंड रूप जिला स्वास्थ्य विभाग , जिला प्रशासन के लिए भी चिंतन और मंथन के साथ कोरोना कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिए एक प्रकार से चैलेंज देता हुआ दिखाई दे रहा है।