पंजाब में भाजपा के एमएलए अरुण नारंग प्रकरण को लेकर रोष

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अगुवाई में प्रदर्शन

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
  मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला चैक गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम की जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अगुवाई में पंजाब में भाजपा के एमएलए अरुण नारंग के साथ हुई अमानवीय घटना का रोष प्रकट करते सड़को पर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपाईयों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी पंजाब सरकार का पुतला दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने पंजाब सरकार और वहां के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। जब एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं , तो आम जनमानस को किस प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा रही होगी? ? उन्होंने कहा पंजाब सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है । वहां पर असामाजिक तत्व और गुंडा तत्व बेखौफ होकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के एक सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर चल रही है । लेकिन पंजाब सरकार को केंद्र सहित पीएम मोदी की यह नीति और नियत पसंद नहीं आ रही । ऐसे में पंजाब सरकार और सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर की हालत यह है जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। उन्होंने बेबाक शब्दों में कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी एमएलए अरुण नारंग प्रकरण में बिना देरी किए इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी एमएलए अरुण नारंग के साथ जो भी घटना घटी वह आजाद भारत के राजनीतिक इतिहास सहित पंजाब की कांग्रेस सरकार पर कलंक है।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि पंजाब में भाजपा एमएलए अरुण नारंग  पर हुआ जानलेवा हमला व अभद्रता की घटना बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है । पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त है । जब जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि पर खुलेआम हमला हो रहा है तो आमजन का क्या हाल होगा ? पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार फेल हो चुकी है । एमएलए अरुण नारंग के साथ कृतज्ञ करने वालों पर जल्द से जल्द और  सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आम जनमानस कांग्रेस की गुंडागर्दी को अब जान चुका है। वक्त आने पर कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है ।

प्ंांजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपाईयों के द्वारा शर्म करो कांग्रेसी, डूब मरो पंजाब सरकार जैसे नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मेयर मधु आजाद, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव , प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक तिलक राज मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष, हरबीर अधाना, ज्योति डेंबला, राजेश अरोड़ा, जिला सचिव, प्रदीप जैलदार, ओमप्रकाश जांगिड़, दिनेश राघव, सोनिया यादव, सुरेंद्र गहलोत, जयंती चैधरी, यादराम जोया, हर्षवर्धन मित्तल, श्री चंद्र गुप्ता, निगम पार्षद कुलदीप यादव, सुभाष सिंगला, ब्रहम यादव, वीरेंद्र यादव, मंगतराम बागड़ी, उषा प्रियदर्शी, मंडल अध्यक्ष में, अभिषेक गुलाटी, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य, सर्वण आहूजा, देवेंद्र यादव, गौरव चुध, मुकेश शर्मा, अभय चैहान, निधि राघव, वीरेंद्र जाधु, दौलत राम, रामनिवास यादव,  , मोर्चा में,सुंदरी खत्री, सर्वप्रिय त्यागी, मुकेश जेलदार, कृष्णस्वामी, रणजीत सिंह, नीरज यादव, जितेंद्र चैहान,सोशल मीडिया से रामवीर भाटी, सुमित वोहरा, विकास चोपड़ा, जयवीर यादव ,पवन जाधु, कुलभूषण भारद्वाज,आदि सभी मंडलों के कार्यकारिणी मोर्चा की कार्यकारिणी समेत सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post