शिवचरण
पटौदी ! सामाजिक संस्था प्रगतिशील जो पिछले दो वर्षो से समाज के कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती आ रही है व लोगो के हक एवं अधिकारो के लिए आवाज उठाती है ने एक हरियाणा जी.के प्रतियोगिता का आयोजन हेली मंडी टोडापुर सितिथ निजी विद्यालय सरसवती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे कराया जिसमे आस पास के बीस से ज्यादा स्कूलों मे पढ़ रहे आठवीं से बाहरवीं मे पढ़ रहे विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया ..संस्था के पदाधिकारी मास्टर सुरेंद्र चौहान, सुरेश चौहान एवं ललित चौहान का कहना कि उनकी संस्था समय समय पर इस तरह की प्रतियोगियों कराती है जिससे आस पास के बच्चो मे कम्पीटीशन की भावना जागृत हो औऱ बच्चे का समान्य ज्ञान भी बढ़े..रवि चौहान एवं नरेश शर्मा क्रांति ,विकाशदीप का कहना है इस प्रतियोगिता से बच्चे मे एक हिम्मत आती है तथा डर खुलता औऱ वो भविष्य मे कोई भी सरकारी टेस्ट के लिए भी अपने आप को तैयार क़र सकता है ..इस प्रतियोगिता मे आस पास के गांव पाटोदा, लोहारी, टोड़ापुर, हेली मंडी, जाटोली, रामपुर ,गुड़गांव आदि गांव के बच्चो ने हिस्सा लिया ..