हिंद केसरी संजय ने जितेंद्र को हरा जीता 51 हजार का दंगल

31000 की कुश्ती भारत केसरी भगत व भारत केसरी प्रवेश के बीच बराबर

21000 की कुश्ती  में पप्पू पहलवान ने पहलवान नीरज को हराया

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 गांव ख्वासपुर में बाबा बेरकी धाम परिसर में दुल्हंडी पर्व के मौके पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके विशाल कुश्ती दंगल का आयोजित किया गया। जिसमें दूर दराज के भारत केसरी, ऐशिया चैम्पियन जैसे नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का शुभारम्भ आश्रम के श्री महंत योगी बाबा अमरनाथ महाराज ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। दंगल में राम किशन अखाडा मौकलवास के पहलवानों का दबदबा बना रहा। दंगल की प्रथम कुश्ती 51000 रुपए की हिंद केसरी संजय गुर्जर  पहलवान हनूमान अखाडा दिल्ली ने जितेंद्र पहलवान मोखरा छतरसाल स्टेडियम दिल्ली को हरा कर दंगल जीत लिया।

गोलू पहलवान रामकिशन अखडा मौकलवास ने कृष्ण पहलवान पुलिस लाइन रेवाडी को हराया। शेरा पहलवान रामकिशन अखाडा मौकलवास ने संदीप पहलवान सूरजमल अखाडा सोनीपत को हराया। सलीम पहलवान रामकिशन अखाडा ने सोनू पहलवान सुभाष स्टेडियम सोनीपत को कराया। 11000 रुपए की कुश्ती  में अंकित पहलवान तिरपडी ने अर्जुन पहलवान कैप्टन सूरजमल अखाडा सोनीपत को हराया। 21000 रुपए की कुश्ती  में पप्पू पहलवान कुमासपुर सोनीपत ने पवन शास्त्री अखाडा झज्जर के पहलवान नीरज को हराया। राहुल पहलवान तिरपडी व  फारुख अखाडा  तावडू के पहलवान सलीम के की बराबर रही। 31000 रुपए की कुश्ती में भारत केसरी वीर पहलवान भगत सिंह अखाडा रोहतक व भारत केसरी प्रवेश पहलवान लडरावण सोनीपत के बीच बराबर रही। गुरु महाराज सेवा नाथ , श्री महंत योगी फतहनाथ जी महाराज, भोला नाथ, बिजेंद्र नाथ भी मौजूद थे।  इस मौके पर मेला एंव कुश्ती दंगल आयोजन कमेटी ने आये हुए मेहमानों, साधू संतो, कुश्ती कौच आदि का पगडी व नगद राशि देकर सम्मान किया। हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमियों ने भाग लिया और दंगल का आनंद उठाया।

साधु,संत और खिलाडी एक तपस्वी
इस अवसर पर श्री महंत बाबा अमरनाथ जी व योगी फतह नाथ जी महाराज ने साधुवाद देते हुए कहा कि हमे जीत या हार से ज्यादा उत्साहित या हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। इससे भला या फायदा नहीं होने वाला है। इससे बेहतर है कि इस हार जीत से उपर उठकर देश व समाज के लिए अपना बेहतरीन प्रर्दशन करके नाम रोशन की दौड़ में अग्रणी पंक्ति में स्थान प्राप्त करे। उन्होंने कहा साधु संत और खिलाडी एक तपस्वी है उनका जीवन का मुख्य उदेश्य केवल विश्व एकता और भाईचारे को कायम रखना है।

यह गणमान्य मौके पर रहे मौजूद
इस मौके पर अमर नाथ जी महाराज, फतह नाथ जी महाराज, बाबा बिजेंद्र नाथ, जिला पार्षद विजय पाल संटी, पूर्व सरपंच इंद्रराज सिंह, पूर्व सरपंच विकास यादव, छोटू सप्लायर प्रधान, समय सिंह सहाब,  राव राम निवास पहलवान, पूर्व सरपंच शशी कुमार , समय सिंह पंच, श्योदान  मास्टर, कुलदीप पंच, फूलसिंह, सुंदर यादव प्रधान, राकेश प्रधान,  सुनील नेता जी, अजीत कुमार, विजय पहलवान, कौच सुंदर शर्मा कासन, जोगिंद्र बिलाशपुर, कैप्टन नानक पाल, राम किशन पहलवान मौकलवास, मास्टर रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।


Previous Post Next Post