फर्रुखनगर -गढी हरसरू के बीच ट्रैक विधुतीकरण कार्य पूर्ण

पहली इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन को मंत्री राव इंद्रजीत दिखाये झंडी

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 फर्रुखनगर - गढी हरसरु जंक्शन रेल खंड का विधुतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल इस खंड का निरीक्षण करने के लिए आने वाले है। सीआरएस इंसपेक्सन के बाद फर्रुखनगर-दिल्ली के बीच विधुत इंजनों द्वारा यात्री ट्रेन एवं मालगाडियों का परिचलन आरम्भ हो जाएगा।

फर्रुखनगर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो को देखने के लिए दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर- सुल्तानपुर क्षेत्र के मुख्य संरक्षक चेयरमैन राव मानसिंह, संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह बाजवा, मिडिया प्रभारी नरेश शर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डा. विजय गोयलव अन्य क्षेत्रवासी पहुंचे । स्टेशन पर साफ सफाई व सौंद्रीयकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। स्टेशन की तानों रेल लाइनों पर बिजली के तारों का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्टेशन पर आधुनिक विद्युत सिंगनलों की लाइन बिछाई जा रही है। यात्रियों के लिए प्लेट फार्म पर शौचालयों का निर्माण हो चुका है। पीने के पानी का भ उचित व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है।

बताया कि इस खंड का विधीकरण का कार्य वर्ष 2016 में होना था। गुरुग्राम लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंडी को कई बार इस बारे में ध्यान आर्कषण कराया। पूर्व चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्वनी लोहानी ने वाकई इस स्टेशन को आर्दश स्टेशन बनाने का वायदा पूरा किया। उन्होंने बताया कि दैनिक रेल यात्री संघ व क्षेत्र की जनता चहाती है कि फर्रुखनग से  दिल्ली कृ बिहार, उत्तर प्रदेश के लिए सिधी ट्रेन यहा से चलाई जाये। ताकि पहली विधुत इंजन से चलने वाली ट्रेन का हल्का सांसद राव इंद्रजीत सिंह स्टेशन फर्रुखनगर से हरी झंडी दिखा कर रवाना करे। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर इलाके का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत से भी मुलाकात करेगा।

Previous Post Next Post