काले कानूनों रद्द करने के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सोहना को ज्ञापन

पंचायत एवं धरना प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के व्यक्ति हुए शामिल

आंदोलनकारी किसानों की आवाज को नहीं दबाए केंद्र की मोदी सरकार

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।  संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चैधरी संतोख सिंह,सोहना के वरिष्ठ नेता एवं किसान पंचायत के आयोजक सतबीर पहलवान, कर्मचारी संघ के नेता देवी सिंह पंवार तथा सोहना के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा सोहना मैं किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत के बाद काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए काले कानूनों को रद्द करने के लिए एवं अपनी माँगो के समर्थन में उपमंडल अधिकारी सोहना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बुधवार को किसान पंचायत एवं धरना प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठन एवं 36 बिरादरी के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए ।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संतोख सिंह ने बताया कि पंचायत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि तीनों काले कानून रद्द किए जाएं। एमएसपी की गारंटी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाए तथा राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से तानाशाही अपनाकर और षडयंत्र रचकर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान धरनों के आसपास बिजली पानी काट दिया है तथा इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। जब तक किसानों की माँगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

किसान पंचायत एवं धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में रिटायर्ड एस पी महाराज सिंह,प्रताप सिंह खटाना, राजपाल खटाना,पूर्व विधायक शहीदा,लखपत सिंह, आसिफ अली,हाजी  इलियास, विजेन्दर सिंह,आजाद मोहम्मद, पार्षद बलबीर गबदा,जितेन्द्र भारद्वाज,जवाहर-लाल,मेहरचंद दायमा,राजीव पार्षद,लखविंदर खटाना एडवोकेट, राजकुमार अवाना एडवोकेट,कामरेड सतबीर सिंह, जनवादी महिला समिति से ऊषा सरोहा,भीम आर्मी से धर्मबीर प्रवाल,नवनीत रोज,बलकेश बाल,डॉक्टर धर्मबीर राठी,डॉक्टर सारिका वर्मा,जसवंत सिंह, धर्मराज पंवार, धरम राज भारद्वाज,राम बाबू शर्मा, विजय शर्मा, आर सी हुड्डा,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी,बलवान सिंह दहिया,रामनिवास फौजी, तेजपाल बसई, अमित शर्मा, शुभम शर्मा,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अनिल पंवार,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चैहान,दिलबाग सिंह,ईश्वर सिंह,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ सिंह,कुलदीप फोगाट,शमशेर राठी, कृष्ण सिहाग सिहाग,शेर सिंह,सरजीत सिंह,सुरेन्द्रसिंह,अशोक कुमार,रमेश दलाल,तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post