दो दिवसीय एनएसएस कैम्प का हुआ आयोजन
विश्विधालय विधार्थियो ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
रेवाड़ी ब्यूरो।
इंदिरा गांधी विश्विधालय में आज दो दिवसीय एन॰एस॰एस॰ कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विश्विधालय कुलपति प्रो० एस॰के॰ ग़क्खड व एनएसएस समन्यक डॉ० दीपक गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें कुलपति महोदय द्वारा केम्प में शामिल हुए सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएँ दी व कहाँ इस करोना काल के बाद विश्विधालय में यह दो दिवसीय केम्प विश्विधालय के लिए किसी त्योहार से कम कार्यक्रम नहीं लग रहा क्योकीं इसमें सभी स्वयंसेवक बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे हैं तथा कुलपति महोदय ने सभी स्वयंसेवकों को उपहार स्वरूप लगभग 8 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवाँने का आश्वॉशन भी दिया और कहा इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन का श्रय भी एन॰एस॰एस॰ स्वयंसेवकों को ही जाएगा क्योंकि इनके द्वारा ही इस स्थल को साफ़ करके एक नया रूप देने का कार्य एन॰एस॰एस॰ टीम करेगी।
इसके साथ आज केम्प के प्रथम दिवस को सभी स्वयंसेवकों द्वारा स्वप्रथम एक वोलिवाल ग्राउंड बनाने के लिए श्रमदान किया गया जहाँ गत दींनो में वोलिवाल ग्राउंड बनाया जाएगा इसके उपरांत विभिन्न क्लचर गतिविधियों का भी आयोजन हुआ जिसमें विश्विधालय कीं पूर्व छात्रा व समाजिक कार्यकर्ता ज्योति यादव ने एनएसएस स्वयसेवकों को सम्बोधित करते हुए सभी स्वयंसेवकों को समाजिक क्षेत्र व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए आह्वान किया।
इसके साथ कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो० सुशांत यादव व डॉ० भारती ने बताया की कल एन॰एस॰एस॰ स्वयंसेवकों द्वारा विश्विधालय में नेता जी सुभाष चंद्र जी कीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न कल्चर गतिविधियों को पेश किया जाएगा।