महिलाओं कीं समस्याओं का निवारण कर चर्चा में आ रहे 21 वर्षीय युवा

ज्वांइन्ट कमिश्नर हिसार ने सराहनिय पहल बता थप-थपाई पीठ

अभियान में अब तक विभिन्न जिले से लगभग 3000 महिलायें जुड़़ चुकी

गुरुग्राम ब्यूरो।

पटौदी के छोटे से गाँव मिलकपूर के रहने वाले 21 वर्षीय युवा व इंदिरा गांधी विश्विधालय,रेवाड़ी के छात्र योगेश चौधरी ने लॉक्डाउन के समय महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या का निवारण कर डाला

हम बात कर रहे महिलाओ के मासिक धर्म में दर्द और उनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की इनके बचाव के लिए एेसे अभियान कीं शुरुआत की है जिसमें महिलाओं को अब आजीवन मुफ़्त सेनेट्री पेढ़ कीं सुविधा दीं जा रही है, जिससे ग्रामीण आँचल कीं महिलाओं में उत्साह भी हैं इस अभियान में अब तक हिसार,जींद व गुरुग्राम ज़िले से लगभग 3000 महिलायें जुड़ चुकी है और इस अभियान के माध्यम से इस सुविधा का लाभ भी उठा रही हैं

इस अभियान कीं शुरुआत 17 सितम्बर को जम्भ शक्ति संस्था के साथ मिलकर हिसार में की गयीं

महिलाओं को इस अभियान से जुड़ते ही 6 माह के अतिरिक्त पेढ़ प्रदान किए जा रहे हैं, इस अभियान में मुख्य कड़ी हिसार की जम्भ शक्ति संस्था है जो इस अभियान में अपना मुख्य रोल अदा कर रही हैं जों महिलाओं को ये सुविधा घर घर प्रदान कर रही हैं,जिसमें लगभग 10 से ज़्यादा विधालयों व महाविधालयों कीं छात्रों ने इस अभियान से जुड़कर इसे सराहाँ है कीं यह महिलाओ को सम्मान दिलाने की अब तक की सबसे बड़ी पहल हैं,इस अभियान की शुरुआत को लेकर योगेश चौधरी का कहना है की आज के समय में भी लोग इस विषय पर बात करने पर कतराते है और समाज ने भी इस विषय पर पर्दा किया हुआ है लेकिन आज इस विषय पर आज के युवा भविष्य की ज़िम्मेवारी बनती है की व इसका बेड़ा उठाए वरना आज भी महिलाओं को इससे होने वाली गम्भीर बीमारियों का शिकार होना पड़ेगा।

साथ ही यह भी बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश यह है की आज भी हमारे समाज में बहुत से परिवार एेसे है जों इस उत्पाद के बारे में नहीं जानते है और वो आज भी कपड़े का प्रयोग करते है जिससे होने वाले इंफ़ेक्सन से केन्सर तक की बीमारी हो रही है ,क्योकि समाज में आज भी जागरूकता की कमी हैं, साथ ही कुछ परिवार एसे भी है जो हर महीने 50 से 100 रुपय इस उत्पाद को ख़रीदने में भी असमर्थ है इन सभी समस्याओ को लेके हमने हिसार की जम्भ शक्ति संस्था व सेंट्री पेढ़ बनाने वाली कम्पनी के साथ मिलके इस एेसे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है जिसमें इस अभियान को चर्म पे लाया गया है जिससे आज महिलायें इस आजीवन मुफ़्त सेनेटरी पेढ़ का फ़ायदा घर बैठे उठा रही है,इसी कड़ी में आज इस अभियान की शुरुआत पटौदी क्षेत्र के गाँवों में की गई जिसमें आगँवाडी वर्करो को जागरूक किया गया है की वो सब इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में साथ दे इसके साथ ही यह सभी ने मिलकर यह भी दावा किया है कीं इस महीने में इस अभियान से अब गुरुग्राम ज़िले के सभी विधालयो,महाविधालयो की छात्राओं सहित लगभग 5000 महिलाओं को इस अभियान में जोड़कर यह सुविधा पहुँचाईं जाएगी|

Previous Post Next Post