फरूखनगर खण्ड के ऐतिहासिक गांव डाबोदा में वॉलीबॉल के खेलों का हुआ आयोजन
शिवचरण पटौदी
फरूखनगर खण्ड के ऐतिहासिक गांव डाबोदा में रविवार को वॉलीबॉल के खेलों का आयोजन किया किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर आगे रहने वाले और आने वाले जिला परिषद चुनाव में वार्ड 12 के उम्मीदवार एडवोकेट यशपाल फरीदपुर रहे उन्होंने रिब्बन काटकर खेलो का शुभारंभ किया औऱ अपने निजी कोष से 11000/- रुपये का प्रथम इनाम के रूप में सहयोग राशि का योगदान देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।
इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियो की तरफ के गांव के मौजिज लोगो ने श्री टेकराम प्रधान जी,श्री अतर सिंह जी फोजी,श्री महाबीर जी फोजी,सरपंच पति भाई बबलू जी,अशोक उर्फ लाला भाई, सतेंदर यादव,एडवोकेट पवन जी ने पगड़ी बांध कर मान सम्मान दिया और मेरे साथ गए साथी सहयोगि संजू पहलवान कारोला,मुकेश पहलवान कारोला,सोनू पहलवान सोनी जी,सोनू यादव, सोनू चौहान,भाई,अजित मास्टर जी जाटोला,भाई राकेश सैनी जाटोला,पंकज तंवर का भी लोई भेट करके सम्मानित किया इस मान सम्मान पर यशपाल फरीदपुर ने समस्त ग्राम वासियों का दिल से धन्यवाद करते कहां जो मान सम्मान आज गांव डाबोदा के गांव और युवा साथियो ने मुझे और मेरे साथ गए लोगो को दिया है इस मान सम्मान को कभी आँच नही आने देंगे ऐसा एडवोकेट यशपाल फरीदपुर जी ने ग्राम वासियो को ये भरोसा दिलाया I