घर घर फाइबर योजना का प्रधानमंत्री ने किया शुभारम्भ
घर घर फाइबर कार्यक्रम के शुभारम्भ को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाते CSC केंद्र
शिवचरण,
पटौदी। प्रधानमंत्री जी द्वारा आज घर घर फाइबर योजना का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम का लांच वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया है , देश के 3 लाख csc केंद्रों पर यह वेबकास्टिंग आमजन को दिखाई गई।
गुरुग्राम जिले के 400 से अद्धिक csc केंद्रों पर यह कार्यक्रम करीब 1500 लोगो को दिखाया गया.प्रधान मंत्री जी ने भारत नेट की योजना घर घर फाइबर का लांच किया । इस योजना के तहत शुरवात में बिहार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों के सभी घरों तक इंटरनेट का FTTH कनेक्शन दिए जाने का लांच किया गया । ज्ञात हॉकी भारत नेट का कार्य पूरे देश में csc पिछले एक साल से कर रहा है।
अब यह घर घर फाइबर का कार्य भी CSC द्वारा किया जाएगा ।