गंगाराम के पौत्र के निधन पर दी सांत्वना

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव बोहड़ाकलां पहुंचकर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गंगाराम के पौत्र के स्वर्गवास पर शौक प्रकट किया। उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए स्वर्गीय मोहित कुमार की आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की।  मोहित कुमार गंगाराम के पुत्र नरेश कुमार के बेटे थे। दुष्यंत चौटाला ने मोहित कुमार के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारा पूर्ण सहयोग गंगाराम व उनके परिवार के साथ है। गंगाराम के दो पुत्र नामतः नरेन्द्र कुमार व नरेश कुमार है।

गंगाराम के निवास स्थान पर दुष्यंत चौटाला के साथ जजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश सूटा, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रचारक दलबीर धनखड़ , कंवर सिंह कलवंडी, प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया, महेश चौहान, ऋषि राज राणा, शैलेश खटाना, दीपचंद पूर्व चेयरमैन, राजेश बलेवा, संदीप कुंडु, भारत नंबरदार, फूल सिंह सैनी, दलीप सरपंच मउ, मनोज बंधवाड़ी, संतलाल जौत्रीवाल, सुनीता कटारिया, पवन धनकोट, कुलदीप गढ़ी , तेजू ढोरका, प्रमोद साढराणा , वीरेश हंस, रामप्रसाद रोहिल्ला आदि भी पहुंचे थे।




Previous Post Next Post