लेगों को निशुल्क सेनीटाइजर व मास्क वितरण किए

सरकारी हिदायतों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये

फतह सिंह उजाला
पटौदी।  
  शुक्रवार को फर्रुखनगर खंड कार्यालय परिसर में पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से कोरोना को हराएं, सबको बचाएं कार्यक्रम के तहत कोरोना से बचाव हेतु निशुल्क सेनीटाइजर व मास्क वितरण किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंक अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक की मंडल प्रमुख निधन भार्गव, वरिष्ठ प्रबंधक स्वाती, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चारू गुप्ता, ब्रांच अधिकारी अमित यादव, बैंक सलाहाकार अधिकारी विजय पाल चैहान महचाना आदि ने बताया कि आज के जागरुकता सेमिनार का मुख्य उदेश्य लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए जानकारी देना और मास्क, सेनीटाईजर वितरण करना है। इस मौके पर उन्होंने सरकार व बैंक द्वारा जनहित में जारी योजनाओं जैसे सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन के साथ साथ लाईफ इंशोरेंस व मेडीकलेम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए दो गज दूरी और मास्क जरूरी के नियम को अपना कर स्वस्थ्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है। इसलिए सरकार द्वारा दी हिदायतों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये और सेनीटाईजर, मास्क का प्रयोग करे।
इस मौके पर गरीमा, गोविंद, नवीन, जितेंद्र, लम्बरदार कंवर सिंह महचाना, अधिवक्ता संदीप यादव, अधिवक्ता प्रदीप यादव, अधिवक्ता राजेंद्र सिंह मुबारिकपुर, अधिवक्ता मनोज डाबोदा, मनीष कुमार, भूर सिंह, अनिल पालडी, संजय कुमार, बिंटू बसुंडा, राव धर्मबीर खेडा झांझरौला, रमेश महचाना आदि मौजूद थे।  

Previous Post Next Post