4835 किसानो ने 21578 एकड़ फसल का कराया रजिस्ट्रेशन

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  प्रदीप कुमार, उपमंडल अधिकारी (ना०), पटौदी ने शनिवार को मार्केट कमेटी, फर्रूखनगर के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से “मेरी फसल मेरा ब्योरा” के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा की। मार्केट कमेटी, फर्रूखनगर द्वारा उपमंडल अधिकारी (ना०), पटौदी को अवगत कराया गया कि फर्रूखनगर के अधिकृत क्षेत्र के 4835 किसानो ने 21578 एकड़ भूमि का खरीफ की फसल का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है ।

इस पर उपमंडल अधिकारी (ना०), पटौदी ने मार्केट कमेटी, फर्रूखनगर को आदेश दिए कि सभी गाँव में जागरूकता अभियान चलाया जाए व कैंप का आयोजन किया जाए । एसडीएम ने बताया कि सभी किसानो का आगामी खरीफ फसल का रजिस्ट्रेशन किसान अपने आप ऑनलाइन भी कर सकता है या सीएससी सैंटर के माध्यम से भी करा सकता है । “मेरी फसल मेरा ब्योरा” के तहत खरीफ की फसलो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25-08-2020 से बढ़ाकर 31-08-2020 तक कर दिया गया है । अतः मार्केट कमेटी, फर्रूखनगर के अधिकृत क्षेत्र के सभी किसानो से अनुरोध है कि अपनी जमीन की फर्द, आधारकार्ड, बैंक खाते की डीटेल, फोन न० इत्यादि निर्धारित सीएससी सैंटरों पर जाकर आगामी खरीफ फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाएँ । किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।  

Previous Post Next Post