पटौदी ब्लॉक के सभी सरपंचों को जारी हुए निर्देश

ग्राम पंचायत फंड से जरूरतमंद बच्चों की मदद

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 अब गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद के जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों सहित संबंधित सरपंचों के कंधों पर आ गई है । इस संदर्भ में खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के द्वारा शुक्रवार को ही पत्र क्रमांक  986 के द्वारा अवगत करा दिया गया है ।

सूत्रों के मुताबिक जिला उपायुक्त के आदेश अनुसार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरुग्राम कार्यालय के पत्र क्रमांक 580 तिथि 5 मार्च 2020 के हवाले से यह कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है । सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को ही खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पटौदी के द्वारा पत्र क्रमांक 986 के द्वारा पटौदी ब्लॉक की सभी पंचायतों और सरपंचों को कहा गया है कि ग्राम पंचायतें अपने पास उपलब्ध फंड में से 2 प्रतिशत राशी वार्षिक प्रति पंचायत डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल गुरुग्राम के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाएं या फिर चेक के द्वारा भी यह राशि भिजवा ना सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन का यह गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए एक सराहनीय और अनुकरणीय कदम के साथ पहल माना जा रहा है । पटौदी ब्लॉक में काफी पंचायतें ऐसी हैं, जिनके पास कथित रूप से फंड की कोई कमी नहीं है । कई पंचायतों के पास तो काफी मोटी राशि भी फंड में उपलब्ध है। ऐसे में प्रति पंचायत वार्षिक 2 प्रतिशत राशि ही गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए दिया जाना वास्तव में अपने आप में बहुत बड़ी मदद साबित हो सकता है।

Previous Post Next Post