एम्स का जिक्र करते ही खुल जाती है उनके पिता कप्तान अजय यादव की पोल

रेवाड़ी ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने  विधायक  चिरंजीव राव और उनके पिता छह बार रेवाड़ी के विधायक रहे कप्तान अजय यादव से पूछा कि वो किस मुह से एम्स का जिक्र करते है इतने लम्बे समय तक विधायक तथा मंत्री रहे अजय यादव ने रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओ के लिए क्या किया वो तो बता नहीं पाते लगभग तीस वर्षो तक जन प्रतिनिधि रहने के बावजूद रेवाड़ी का क्या हाल है ये सभी जानते है रेवाड़ी बुनियादी सुविधाओ को भी तरसा है विधायक की भूमिका में कप्तान अजय यादव पूरी तरह से फेल रहे है

आज रेवाड़ी के विधायक  अमेठी एम्स का नाम लेकर बात कर रहे है इसे देख कर लगता है खुद तो मुगालते में है ही, साथ ही ऐसा जाहिर कर रहे है जैसे मनेठी एम्स की बिल्डिंग कांग्रेस बना कर गई थी  और भाजपा शुरू नहीं कर रही,वंदना पोपली ने कहा रेवाड़ी विधायक शायद भूल गए मनेठी एम्स की परिकल्पना राव इन्द्रजीत ने की थी और दक्षिण हरियाणा में लाने का श्रेय भी उन्ही को जाता है जिस पर मुहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगाईं थी बहुत जल्द दक्षिण हरियाणा एम्स के सपने को साकार होते देखेगा

कांग्रेस सरकार के समय दक्षिण हरियाणा में पी पी पी मॉडल पर माजरा श्योराज में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव 2011 में पास हुआ था 2014 तक एक भी ईट नहीं लगी उसका जवाब कौन देगा एम्स के रुकने का कारण तो तकनीकी है वन  क्षेत्र होने के कारण देर हुई लेकिन ग्रामीण उसके लिए भी सरकार के साथ आ रहे है कप्तान अजय बताए माजरा श्योराज में पब्लिक प्राइवेट हिस्सेदारी से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में कौन सी हिस्सेदारी की वजह से एक भी ईट नहीं लगी  

रेवाड़ी की जनता अपने प्रधानमंत्री, सांसद तथा मुख्यमंत्री पर विश्वास करती है एम्स दक्षिण हरियाणा में ही बनेगा और विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं  और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ रोजगार और विकास की अपार संभावनाए ले कर आएगा.

मीडिया में छाए रहने की ललक ने रेवाड़ी की विधायक की पोल को खोल कर रख दिया है रेवाड़ी में भाजपा कार्यालय के निर्माण पर चिरंजीव के बड़बोल हैं  कि रेवाड़ी में कांग्रेस पार्टी को कभी दफ्तर खोलने की जरूरत नहीं हुई कांग्रेस पार्टी के हरियाणा के प्रत्येक जिले मे पार्टी कार्यालय है लेकिन  रेवाड़ी में क्यों नहीं है उसका एक बहुत बड़ा कारण  है रेवाड़ी में कांग्रेस कैप्टन अजय यादव की कोठी से चलती है परिवारवाद  किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में व्याप्त है इसका उदाहरण खुद ही रेवाड़ी  विधायक दे रहे हैं रेवाड़ी कांग्रेस में दूसरी लाइन के नेता कभी नहीं रहे   30 साल या उससे भी ज्यादा समय तक एक ही परिवार की सत्ता रेवाड़ी में रही है लेकिन पार्टी की सभी गतिविधियाँ इनके घर से चलती है विधायक के अनुसार पार्टी कार्यालय की आवश्यकता ही नहीं है तो बाकि जिलो में कांग्रेस ने कार्यालय क्यों बनवा रखे है।
Previous Post Next Post