सेना के आर एंड आर अस्पताल में कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
मनीषबलवान सिंह जांगड़ा
हिसार। दिल्ली में सेना के आर एंड आर अस्पताल में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। एक ब्लड क्लॉट के कारण उनके दिमाग़ की सर्जरी हुई थी और 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट करके घोषणा की थी कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "किसी दूसरे काम के लिए मैं अस्पताल गया था जहां टेस्ट करवाने पर मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले हफ़्ते जिन लोगों के मैं संपर्क में आया हूं वो खुद को कृपया आइसोलेट कर ले व अपना कोरोना टेस्ट करवा ले।"
सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी कोमा में चले गए थे और आर एंड आर अस्पताल रोज़ाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी दे रहा था,सोमवार को शाम पौने छह बजे के क़रीब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके उनकी मौत की पुष्टि की।
उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद, गृह मंत्री अमित शाह में आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शोक व्यक्त किया।
कांग्रेस के ग़द्दावर नेता रहे थे प्रणब मुखर्जी।
बंगाल के ब्राह्मण परिवार में जन्मे प्रणब मुखर्जी के पिता स्वंतत्रता सेनानी थी। प्रणब मुखर्जी ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से एमए राजनीतिक विज्ञान, इतिहास व एलएलबी की डिग्री ली। कोलकाता में डिप्टी जनरल अकाउंट में उच्च स्तर के क्लर्क रहे व बाद मे विद्यानगर(कोलकाता) के कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाया। राजनीति में आने से पहले उन्होंने देशर डाक(बंगाल की मां) में बतौर पत्रकार काम किया।
इंदिरा गांधी के साथ राजनीतिक कैरियर की शुरआत की।
प्रणब मुखर्जी ने 1969 में कांग्रेस में अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ की राज्यसभा के सदस्य के रूप में की। उन्हें पहली बार 1982-84 रक्षा मंत्री बनाया गया। राजनीति से इस्तीफा देने से पहले प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति के पद के अलावा भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके राजीव गांधी से संबंध अच्छे नही रहे तो उन्होंने राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस नाम से अलग पार्टी बनाई। लेकिन 1989 में राजीवगांधी से बातचीत के बाद पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया था।
राजीव गांधी की हत्या के बाद 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने उन्हें योजना आयोग का का उपाध्यक्ष बनाया व 1995 में विदेश मंत्री बनाया गया। 2004 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता। 2012 में पार्टी से इस्तीफ़े से पहले मनमोहन सरकार में उन्हें दूसरे नम्बर के नेता का दर्जा दिया गया। यूपीए की सरकार में उन्होंने विभिन्न मंत्रालय संभाले। 2004 से 2006 तक रक्षा मंत्रालय,2006 से 2009 तक विदेश मंत्रालय, 2009 से 2012 तक विदेश मंत्रालय इसके साथ ही वे 2004 से 2012 तक सदन के नेता भी रहे क्योंकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा से संसदीय दल के नेता थे। 2012 में प्रणब मुखर्जी यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए नामित किए गए व 70 फीसदी इलेक्ट्रोल वोट की जीत के साथ पीएस संगमा को हराकर भारत के 13वें राष्ट्रपति चुने गए।
राष्ट्रपति द्वारा भारत रत्न दिया गया।
जून 2018 में प्रणब मुखर्जी देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बने जिन्होंने आरआरएसएस(राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के प्रोग्राम में हिस्सा लिया। प्रणब मुखर्जी द्वारा आरआरएसएस के फाउंडर केशव बलराम हेडगेवार को "मदर ऑफ इंडिया" कहने पर क़ाफी विवाद हुआ। 2019 में एनडीए(नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स) में प्रणब मुखर्जी को देश का सबसे बड़ा पुरस्कार "भारत रत्न" भी दिया गया था।