ज्योति जांगड़ा, हिसार 

म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों की एक गैंग उन्हें हिंदी फिल्म श्रोतओ के लिए संगीत बनाने से रोक रहा है। ऑस्कर अवार्ड विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के गाने डिजाइन किए थे जो कि डिजनी+हॉटस्टार पर प्रदर्शित हुए। हाल ही में हुए रेडियो मिर्ची के साथ अपने एक इंटरव्यू में ए आर रहमान ने कहा कि जब फ़िल्म निर्देशकों मुकेश छाबड़ा उनके पास दिल बेचारा के संगीत के लिए आए थे तो कई लोगों ने उनसे संपर्क न करने के लिए कहा था। तब उन्होंने महसूस किया कि भले ही वे हिंदी दर्शकों के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन इंडस्ट्री के कुछ लोग इससे खुश नहीं है। 
ए.आर. रहमान ने कहा कि "मैं यह नहीं कहता कि अच्छी फिल्में नहीं है. परंतु मुझे लगता है.यहां एक गैंग है जो किमेरे बारे में मिसअंडरस्टैंडिंग और गलत अफवाह फैला रहे हैं। जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए थे। तब मुकेश छाबड़ा जी ने बताया कि कुछ लोग बोले सर मत जाओ रहमान के पास। तब मुझे एहसास हुआ कि क्यों मेरे पास अच्छी फिल्में नहीं आ रही है। कई लोगों की गैंग ने मुझे घेर लिया है और मुझे हानि पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही ए आर रहमान ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हीं के बारे में लोग क्या सोचते हैं, क्या कहते हैं। उन्हें बस किस्मत पर भरोसा है और वह हिंदी फिल्मों को अपना संगीत देखकर बहुत ही खुश हैं। 
Previous Post Next Post