अमिताभ बच्चन के बाद बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
बिग-बी अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दोनों के संक्रमित होने की जानकारी दी है।

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा मैं और मेरे पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों में ही कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।सभी आवश्यक ऑथोरिटी, स्टाफ व हमारे परिवार के सदस्यों के टेस्ट हो रहे हैं। शांत रहें व घबराएं नही। धन्यवाद।

इससे पहले अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी जिनके बाद ट्वीट पर लाखों फैंस ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं की थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही की हालात ठीक है।
Previous Post Next Post