मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से इसकी जानकारी दी। 
उन्होंने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

इसके साथ ही उन्होंने खुद को क्वारंटाइन करने का फ़ैसला भी किया है। उन्होंने आगे लिखा, मैं COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक उनकी अनुपस्थिति में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , स्वास्थ्य मंत्री डॉ पीआर चौधरी करेंगे।
Previous Post Next Post