ज्योति जांगड़ा, हिसार 

बरवाला के निजी अस्पताल में लिंग जांच करने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग कैथल की टीम और स्वास्थ्य विभाग हिसार की टीम ने हांसी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इसमें अलग अलग प्रकार की स्टेरॉयड दवाइयां मिली, जिनको अब सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस में इस निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी गई है. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने विभाग की महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर निजी अस्पताल में लिंग जांच करवाने के लिए भेजा था। इस महिला ने निजी अस्पताल के चिकित्सक के बैंक खाते में ₹40,000 की राशि जमा करवाई। बुधवार की सुबह निजी अस्पताल के चिकित्सक ने उस महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए बाबत अस्पताल में बुलाया था। वह महिला उस अस्पताल में आ गई। तो उस महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया और चिकित्सक द्वारा इस महिला के पेट में लड़का होने की पुष्टि की गई। अल्ट्रासाउंड करने वाला युवक काम करने के बाद मशीन लेकर फरार हो गया। अल्ट्रासाउंड करने वाले युवक को उस औरत पर शक हो गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस के साथ इस निजी अस्पताल में दबिश भी दी गई तो अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में नहीं मिली। अस्पताल को सील कर दिया गया है। इस छापेमारी में स्वास्थ्य विभाग कैथल से नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पुनिया स्वास्थ्य विभाग हिसार से नोडल अधिकारी डॉ. अनीता बंसल मौजूद रहे। 
Previous Post Next Post